
Ben 10 एक cartoon tv series है। इस series में Ben Tennyson नाम के एक 10-year-old boy को space से आई एक watch जैसी चीज़ मिलती है जिसकी help से वो ten different type के aliens में बदल सकता है।
2005 में आई Ben 10 की original series इतनी ज्यादा popular हुई कि इसके बाद इसकी 4 और series को produce किया गया। Total five series के सिवाए इसकी four films भी बनीं जो अपनी-अपनी series से related थीं।
यहां पर हम आपको Ben 10 की all series की information देने के साथ-साथ यह भी बताएँगे कि आप online उनके episodes कैसे देख सकते हैं।
Must See: Ben 10 Movies in Hindi
- Created by – Man of Action Studios
- Produced by – Cartoon Network Studios
- 1st series – Ben 10 Original Series (2005–2008)
- 2nd series – Ben 10: Alien Force (2008–2010)
- 3rd series – Ben 10: Ultimate Alien (2010–2012)
- 4th series – Ben 10: Omniverse (2012–2014)
- 5th series – Ben 10 (reboot) (2016–present)
Ben 10 Original Series (2005–2008)
[table “” not found /]10 साल का Ben Tennyson अपनी cousin Gwen और grandfather Max के साथ उनकी RV Bus में summer vocation के दौरान road trip पर जाते हैं। Camping के पहले ही दिन जंगल में रात को Ben को एक watch type device मिल जाता है जिसके पास जाते ही वो Ben की कलाई से attach हो जाता है। Ben को बाद में पता चलता है कि वो इस device की help से 10 different type के aliens में बदल सकता है जिनकी अपनी अलग-अलग powers हैं।
Ben धीरे-धीरे watch के सारे secrets जान जाता है और यह भी कि उसका नाम Omnitrix है। अपनी इस power की help से वो कई सारे enemies और aliens से fight करता है।
Original Release: 27 December 2005 to 15 April 2008
How to Watch Ben 10 Original Series All Episodes in Hindi
Ben 10 Original Series के total 52 episodes हैं जो 4 seasons में बने थे। Internet पर आप इन episodes को Amazon Prime और Netflix पर online देख सकते हैं।
Amazon Prime (primevideo.com) पर Ben 10 (Classic) के 4 seasons में से 2nd, 3rd और 4rt seasons ही available हैं। 1st seasons available नहीं है।
Netflix.com paid service है, लेकिन इसका first month free है। इस free month में आप Netflix पर Ben 10 Original Series के 3 seasons के 39 episodes देख सकते हैं। 4th season के episodes भी जल्द ही upload किए जा सकते हैं।
Update: Netflix ने हाल ही में India के लिए अपने 30 days free trial offer को समाप्त कर दिया है। अब आप Netflix से paid subscription लेकर ही इसके video content को देख सकते हैं। इसका सबसे कम कीमत वाला Plan 200 रूपए प्रति महीने का है, जो केवल mobile devices के लिए उपलब्ध है।
Ben 10 : Alien Force (2008-2010)
Ben 10 की second series ‘Alien Force’ की story 5 साल की leap के बाद से शुरू होती है जब Ben को उसकी 10 साल की age में Omnitrix मिली थी। लेकिन अब Ben Omnitrix को किसी कारण से अपने हाथ से उतार देता है। लेकिन उसे जल्द ही इसकी जरूरत पड़ती है क्योंकि उसके grandfather Max को कुछ alien species kidnapp कर लेती हैं जिनका aim universe में तबाही मचाना होता है। इन alien species का नाम Highbreeds था।
Ben जब दोबारा Omnitrix को पहनता है इसे Ben की age की वजह से reboot करने की जरूरत पड़ती है। Omnitrix को reboot करने के बाद यह Ben को कई और तरह के aliens बनने की power भी देता है। साथ ही उसके कई पुराने aliens भी उसी तरह से रहते हैं।
Ben अपनी cousin Gwen और अपने Former enemy Kevin 11 की help से अपने grandfather को छुड़ा लेता है और Highbreeds को हरा देता है। Series के बाकी episodes में पिछली तरह की series की तरह Ben और उसके साथी कई तरह की problems को face करते हैं और अपने कई past villains का सामना भी करते हैं।
Original Release: 18 April 2008 to 26 March 2010
Ben 10 Alien Force All Episodes in Hindi
Ben 10 Alien Force के total 46 episodes हैं जो 3 seasons में बने थे। Internet पर आप इन सभी episodes को Voot.com पर online देख सकते हैं।
(Note: Currently Voot.com पर Ben 10 का कोई भी version available नहीं है। Ben 10: Alien Force के 2nd और 3rd seasons Amazon Prime पर Hindi Audio में avialable हैं।)
लेकिन problem यह है कि Voot पर Ben 10 episodes in Hindi free में available नहीं हैं। Voot पर Pokemon के episodes देखने के लिए आपको इसका Premium Subscription लेना जरूरी है।
पर इसके बावजूद Voot पर Ben 10 Cartoons को Free में देखा जा सकता है। इसके लिए आप Voot का 30 Days Free Trial ले सकते हैं। इस Free Trial को आप 30 days में कभी भी cancel कर सकते हैं और इन 30 days में Ben 10 के सिवाए Voot के बाकी Premium Shows, Movies और Pokemon समेत बाकी Animated Series को देख सकते हैं।
Voot पर Ben 10 Alien Force के episodes Hindi में ही नहीं, बल्कि English, Tamil and Telugu में भी available हैं। Voot.com पर Ben 10 Series 1 के episodes यहां पर मिलेंगे।
Note: Ben 10 की बाकी series के बारे में information बाद में update की जाएगी, क्योंकि उनके episodes अभी कहीं भी officialy uploaded नहीं है।