India में अगर YouTube पर Music Videos के बाद सबसे ज्यादा कोई Videos देखे जाते हैं तो वो हैं – Curious Videos, जिनमें काफी सारी Interesting और Excited जानकारी दी होती है।
ऐसी Videos के Title कुछ इस तरह से होते है – ‘दुनिया के अंत की भविष्यवाणियां‘, ‘इंसानों द्वारा किए गए अद्भुत निर्माण‘, ‘दुनिया के सबसे महंगे घर‘, ‘भारत के 5 रहस्यमय स्थान‘, ‘जब हमारी धरती एलियन प्लेनेट के जैसी थी‘ आदि आदि।
अगर आप ऐसे Videos के Views पर नज़र डालोंगे तो पाओंगे के इनके Views लाखों में है और कुछ Videos को तो 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
ऐसे Videos के Views देखकर कई लोगों ने Curious Videos वाले नए चैनल बना लिए और धड़ल्ले से ऐसी Videos डालनी शुरू दी जिनके Title, Thumbnail और अंदर का Video बड़े ही अज़ीब होते है। ऐसा करके कुछ ही चैनल कामयाब हो पाए हैं, जबकि बहुत सारे काफी समय काम करने के बाद भी कोई बड़ा टारगेट हासिल नहीं कर पाए।
आज इस पेज़ पर हम आपको Curious Videos डालने वाले कुछ Successful हुए Channels की List देंगे। वैसे तो इस List में कई Channels को शामिल किया सकता है लेकिन हमने केवल 8 Channels हो ही चुना है।
अगर आप भी Fantasy में Interest रखते है, तो आपको इन Channels के Videos बहुत पसंद आएंगे। लेकिन हमने गौर किया है कि इन Channels के बहुत सारे Videos ऐसे होते है जिनका कोई पक्का Scientific Proof नहीं मिला है जा फिर वो संभावना पर अधारित है। कुछ Videos में बातों को बढ़ा-चढ़ा कर भी बताया गया है तो कुछ को देखने के बाद Watchers ने Comment Section में निरी गालिया दी है।
वैसे ऐसे Curious Videos का फायदा भी है। वो ये कि इससे जो Students है उनमें जानने की इच्छा बढ़ती है जो उन्हें काफी सारी Knowledge बढ़ाने और कुछ ना कुछ करते रहने के लिए Motivate करता है।
तो पेश है Top 7 Curious Hindi YouTube Channels की List.
Top Curious Hindi YouTube Channels
अगर आपको इन Channels के Videos अच्छे लगे, तो आप इन्हें Subscribe कर सकते है। Post के शुरू में दूसरे पैरा में हमने जिन Videos के Titles बताए थे वो सभी mYTH Tv India चैनल के Videos हैं।
# | Channel With Link | Subscribers (as of 04/05/2020) |
---|---|---|
1 | FactTechz | 1.32 Crore |
2 | mYTH Tv India | 19 Lakh |
3 | SECRET INDIAN TV | 57 Lakh |
4 | REVEALING EYES | 36 Lakh |
5 | The Knowledge | 46 Lakh |
6 | Research Tv India | 55 Lakh |
7 | Mystery TV India | 3 Lakh |
इन Topics के Top Hindi YouTube Channels को भी देखें –
Note: यदि आपकी नज़र में कोई ऐसा YouTube Channel है जो Top Hindi Curious YouTube Channels की इस List में शामिल होने लायक हो, तो हमें Comment के द्वारा उसके बारे में बता सकते हैं। कृप्या ध्यान रखे के उस Channel के कम से कम 1 लाख से ज्यादा Subscribers हों। अगर हमें वो Channel पसंद आया, तो उसे इस List में Add कर देंगे।
Check ” Vichitra 4U “
Rahasya talk show
Check “Vigyan TV India”