Sarabhai Vs Sarabhai एक Hindi sitcom television series है। इस show का season 1 2004-2006 में और season 2 2017 में release हुआ था।
Season 1 Star One channel पर broadcast हुआ था और इसके total 70 episodes बने थे। Season 2 किसी live channel पर नहीं बल्कि online web-series के रूप में Hotstar.com पर release हुआ था। Season 2 के सिर्फ 10 episodes ही बने थे।
Sarabhai Vs Sarabhai के full episodes देखने की जानकारी आपको यहां दी जाएगी। इसके सिवाए हम आपको Sarabhai Vs Sarabhai Season 3 के बारे में भी बताएँगे।
- Written by – Aatish Kapadia
- Directed by – Deven Bhojani/Aatish Kapadia
- Producers – Jamnadas Majethia/Aatish Kapadia
- Production company – Hats Off Productions
- No. of seasons – 2
- Total episodes – 80
- Original network – Star One/Hotstar
Sarabhai Vs Sarabhai Full Episodes
Sarabhai Vs Sarabhai के full episodes आपको Hotstar पर मिल जाएंगे। भले ही Season 1 काफी पहले Star One पर broadcast हुआ था, लेकिन उसके all 70 episodes भी आपको Hotstar पर मिल जाएंगे।
Hotstar.com पर जाते ही search bar में ‘Sarabhai Vs Sarabhai‘ search करने पर आपको इस show के सभी episodes मिल जाएंगे।
Sarabhai Vs Sarabhai से related और भी sitcome Hindi comedy serials हैं, जैसे कि Tu Tu Main Main और Agadam Bagdam Tigdam. इन्हें देखना ना भूले।
Sarabhai Vs Sarabhai Season 3
Sarabhai vs Sarabhai के season 3 के produce होने के chances बहुत कम हैं।
पहले तो कहा गया था कि season 3 की shooting को फिलहाल hold पर रखा गया है। पर अब जिस तरह से show makers और इसमें काम करने वाले actors के statements आ रहे हैं, उनसे लगता है कि Sarabhai vs Sarabhai Season 3 बनेगा ही नहीं।
Show के producers ने तो यहां तक कह दिया था- “Season 3 बनाना हमारी प्राथमिकता में नहीं है। तो फिर इसकी shooting को hold करने का सवाल ही कहां पैदा होता है?”
कुछ लोगों का मानना है कि Sarabhai vs Sarabhai के Season 2 को audience की तरफ से वो response नहीं मिला था, जिसकी इसके makers को उम्मीद थी। शायद इसलिए उन्होंने Sarabhai vs Sarabhai Season 3 shoot ना करने का decide किया।
Sarabhai Vs Sarabhai Season 1 All Episodes Download
आपको Sarabhai Vs Sarabhai Season 1 का कोई भी episode download करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आप Hotstar पर इसके all episodes को easily देख सकते हों।
फिर भी अगर आप इसका कोई भी episode download करना चाहते हैं, तो आप इसके android app के जरिए उस specific episode को offline watching के लिए safe रख सकते हैं।
इस तरह से download किया गया episode सिर्फ आपके Hotstar app में ही show होगा।
इसके सिवाय आपको Sarabhai Vs Sarabhai Season 2 Download करने की भी कोई जरूरत नहीं है।
More About Sarabhai Vs Sarabhai
यह show एक upper class गुजराती family ‘Sarabhais’ के ईर्द-गिर्द घूमता है। साराभाई परिवार पहले पहल एक आलीशान घर में रहा करता था, लेकिन अब वो Mumbai की एक कई मंज़िली इमारत में सबसे ऊपरी flore पर रह रहे हैं।
साराभाई परिवार में इंद्रवर्धन साराभाई (इंदु) और उनकी पत्नी माया के दो बेटे हैं। छोटा बेटा Rosesh अभी कुँवारा है, जबकि बड़े बेटे साहिल की शादी मनीषा नाम की लड़की से हुई है।
माया को अपने परिवार की अमीरी पर बहुत ही घमंड है और उसने अपनी बहु मनीषा का नाम बदलकर ‘मोनीशा’ सिर्फ इसलिए किया था, क्योंकि उसे यह नाम old fashion लगा था।
Sarabhai Vs Sarabhai Cast
- Satish Shah as Indravadan Sarabhai aka Indu
- Ratna Pathak Shah as Maya Majumdar Sarabhai
- Sumeet Raghavan as Sahil Sarabhai
- Rupali Ganguly as Monisha Singh Sarabhai
- Rajesh Kumar as Rosesh Sarabhai
- Kshitee Jog/Shital Thakkar as Sonya
- Deven Bhojani as Dushyant Painter
- Vaibhavi Upadhyay as Jasmine
- Rita Bhaduri as Ilaben
- Arvind Vaidya as Madhubhai
- Tarla Joshi as Pankorben Sarabhai