Tom and Jerry short films की एक cartoon series है जो Tom नाम के एक बिल्ले और Jerry नाम के एक चूहे के इर्द – गिर्द घूमती है। Tom हमेशा Jerry के पीछे भागता हुआ नज़र आता है, पर Jerry इतना चुसत और चालाक है कि कभी भी Tom की पकड़ में नही आ पाता।
Tom and Jerry के अलग – अलग तरह के 250 से ज्यादा Episodes और कुछ movies बन चुकी हैं। इस पेज़ पर हम आपको Tom & Jerry Cartoons के 202 episodes के 2 playlists के links देगें जो कि YouTube पर host हैं।
Tom And Jerry Episodes in Hindi
नीचे 2 playlists के links दिए गए है – पहली में 82+ episodes है और दूसरी में 112. सभी episodes 2 से 4 minute के हैं, जिन्हें playlists में देखने में ही मज़ा आ सकता है।
Tom and Jerry Playlist 1 (Removed)
Tom And Jerry Movies in Hindi
इन दोनों Cartoon characters को अब तक 17 movies में feature किया जा चुका है। इनमें से 15 movies Warner Bros. films और 2 movies Universal Films द्वारा produce की गई हैं।
All Tom and Jerry movies की list नीचे दी गई है।
Warner Bros. films
- Tom and Jerry: The Movie – 30 July 1993 (Release Date)
- Tom and Jerry: The Magic Ring – 12 March 2002
- Tom and Jerry: Blast Off to Mars – 18 January 2005
- Tom and Jerry: The Fast and the Furry – 11 October 2005
- Tom and Jerry: Shiver Me Whiskers – 22 August 2006
- Tom and Jerry: A Nutcracker Tale – 2 October 2007
- Tom and Jerry Meet Sherlock Holmes – 24 August 2010
- Tom and Jerry and the Wizard of Oz – 23 August 2011
- Tom and Jerry: Robin Hood and His Merry Mouse – 28 September 2012
- Tom and Jerry’s Giant Adventure – 6 August 2013
- Tom and Jerry: The Lost Dragon – 2 September 2014
- Tom and Jerry: Spy Quest – 23 June 2015
- Tom and Jerry: Back to Oz – 21 June 2016
- Tom and Jerry: Willy Wonka and the Chocolate Factory – 11 July 2017
- Tom & Jerry – 26 February 2021
Universal Films
- Tom and Jerry Meet Frosty the Snowman – 14 April 2003 (Release Date)
- Tom and Jerry: Let the Easter Hunt Begin – 10 December 2007
Tom And Jerry Facts in Hindi
1. Tom and Jerry Cartoons की पहली film का नाम ‘PUSS GETS THE BOOT’ था जिसे 10 फरवरी 1940 को release किया गया था। तब से लेकर अब तक audience के दिलों पर इनका राज चल रहा है।
2. 77 साल होने के बावजूद आज भी यह cartoon series audience में बहुत popular है।
3. Tom and Jerry cartoons की शुरुआत करने का credit William Hannah और Joseph Barbera को जाता है। दोनों ही Hollywood के मशहूर MGC Studio में काम करते थे। Barbera script writer और character designer थे, तो दूसरी तरफ William Hannah directer थे। दोनों 30 के दशक में मिले और फिर इन्होंने चूहे-बिल्ली के इन characters पर काम करना शुरू किया।
4. 1940 से 1957 के बीच हन्ना और बारबरा ने टॉम एंड जेरी की कुल 14 फिल्में बनाईं। वर्तमान समय में Time Warner company के पास Tom and Jerry सीरीज़ के rights हैं।
5. टॉम एंड जेरी की popularity का राज है जेरी चूहा। जो अपने से ज्यादा ताकतवर टॉम के आगे झुकने को तैयार नहीं। बच्चों को जेरी का ये अंदाज बहुत पसंद है और बड़ों को भी उसकी अदाएं लुभाती हैं। फिलिस्तीनी नेता यासिर अराफात ने इस मशहूर कार्टून के बारे में कहा था कि उन्हें ये इसलिए पसंद है क्योंकि इसमें जेरी यानी चूहा अपनी बुद्धि के बलबूते टॉम यानी बिल्ले को नाकों चने चबवा देता है।
6. जनवरी 2009 में IGN Entertainment Network ने टॉम एंड जेरी को टॉप 100 Animated TV Shows में 66वें नंबर पर रखा। यही नहीं दुनिया भर में अब तक बने सबसे अच्छे 250 Cartoon Characters में टॉम एंड जेरी 4थे नंबर पर खड़े हैं।
7. Tom and Jerry की कोई भी सीरीज़ broadcast करने से पहले बच्चों के मनोविज्ञान से संबंधित विशेज्ञयों को दिखाई जाती है और मार – धाड़ तथा हिंसा के सीन बताने समय बच्चों की मानसिकता का ध्यान रखा जाता है।
See Also