Malgudi Days 1987 की एक Hindi Television Series है जिसे English की कुछ Short Stories से प्रेरणा लेकर बनाया गया था।
1987 में Malgudi Days tv serial के 39 episodes बने थे और उन्हें Shankar Nag द्वारा direct किया गया था।
2006 में इस series के 15 और episodes produce किए गए जिन्हें Kavitha Lankesh ने direct किया।
इस तरह से Malgudi Days serial के total 54 episodes बने। Series के 54 Episodes में से ज्यादातर Episodes R.K. Narayan की Stories पर आधारित बनाए गए थे।
Series के ज्यादातर Episodes सिर्फ 1 Story पर ही बनाए गए है पर कुछ Episodes कुछ ख़ास Short Stories के लिए भी बनाए गए हैं। जैसे कि पहले 8 Episodes Swami And Friends के हैं, 9 से लेकर 16 तक के Episodes The Vendor of Sweets पर आधारित हैं, Etc.
- Based On – Malgudi Days by R.K. Narayan
- Directed by – Shankar Nag and Kavitha Lankesh
- Producer – T.S. Narasimhan
- No. of Seasons – 4
- No. of Episodes – 54
- Running Time – 21 minutes
- Original Network – Doordarshan
- Original Release – 24 September 1986 & 2006
Malgudi Days Serial Episodes
अगर आप Malgudi Days के सभी 54 Episodes Online Internet पर देखना चाहते हैं, तो आपके लिए ख़ुशी की बात है, कि ये सभी Episodes YouTube पर Uploaded हैं, और इस Playlist में आपको वो सभी Episodes मिल जाएंगे।
एक बात ध्यान रखिएगा। ऊपर दी YouTube Playlist में Malgudi Days serial के सभी episodes series wise नहीं हैं। 2006 के 15 episodes इसमें mix कर दिए गए हैं।
YouTube के सिवाए Hotstar पर भी इस serial के episodes available हैं। लेकिन वहां भी यह series wise नहीं हैं।
Malgudi Days serial की episodes की की सही क्रम की list आपको Wikipedia पर मिल जाएगी।
Swami and Friends Episodes
Swami and Friends की कहानियां 10 साल के Swaminathan के ईर्द-गिर्द घूमती हैं जिसे अमूमन Swami नाम से बुलाया जाता है। Swami के जरिए लेखक एक ऐसे लड़के की बढ़ती हुई परेशानियों का वर्णन करता है जो स्कूल से जी चुराता है और अपने दोस्तों के साथ घूमता फिरता रहता है। स्वामी के पिता एक वकील हैं और उनकी माता एक हाउसवाइफ। घर पर स्वामी अपनी उम्रदराज़ दादी के साथ अपने अनुभव साझा करता है और दादी उसे प्यार से “चैमी” कह कर पुकारती है। स्वामी के दो करीबी मित्र होते हैं – राजम और मनी। स्वामी का किरदार मंजूनाथ द्वारा निभाया गया है।
The Vendor of Sweets Episodes
The Vendor of Sweets में एक मिठाई वाला और उसके व्यवसाय के साथ-साथ उसके बेटे से हुए टकराव को दिखाया गया है जो कि विदेश से अभी-अभी लौटा है। इस सीरीज़ के ज्यादातर एक्टर कन्नड़ फिल्म इंडस्टरी के थे।
Malgudi Days All Episodes in Hindi Download
वैसे आप YouTube पर Malgudi Days के episodes बिना download किए देख सकते हैं, अगर फिर भी आप इन्हें download करना चाहते हैं, तो इसका एक valid method है।
आप YouTube app की help से Malgudi Days All Episodes in Hindi Download कर सकते हैं।
YouTube पर हर video के नीचे एक download का option होता है। आप उस पर click करके Malgudi Days के किसी भी episode को offline save रख सकते हैं।
इस तरह से downloaded episode सिर्फ आपकी YouTube App में ही show होगा।
More About Malgudi Days Serial
Malgudi Days Television Series से जुड़ी ज्यादा जानकारी नीचे दी गई है।
Malgudi Days Production And History
Malgudi Days Series को कन्नड़ Actor और Director Shankar Nag ने Direct किया था। R.K. Laxman ने इस Series में दिखाए गए Sketch तैयार किए थे। T.S. Narasimhan इस Series के Producer थे।
1987 में Malgudi Days को Doordarshan पर दिखाया गया था और इसके बाद Sony Tv पर भी इसे Broadcast किया गया था। MAA Television पर इस Seriel को तेलुगु में डब करके दिखाया गया था।
ज्यादातर Episodes कर्नाटक राज्य के शिमोगा जिले के अगुम्बे गांव में Shot किए गए थे। कुछ Episodes बेंगालुरु में भी बनाए गए थे।
Cast of The Malgudi Days
[table “” not found /]More Serials For Children
- Shaka Laka Boom Boom (Star Plus)
- Aaryamaan (DD National)
- Shaktimaan (DD National)
अगर आपको Malgudi Days Television Series से जुड़ी ज्यादा जानकारी चाहिए, तो आप Comments के माध्यम से पूछ सकते हैं।
Salman Ahmad says
hii ek chudail ki kahani aati thi jisme chudail 4 admiyon ko mar deti unka beta bach jata h aur wo chdail us ldke ko chudail ki ma ke paas bhejti h plz is kahani ka naam bta do plz
Site Admin says
Sorry, I tried, but fail to find that video.
Elex says
On youtube there are mixed episodes of season 1 and season 2. It is showing 54 episodes as season 1 but all 15 episodes of season 2 are mixed in it.
Site Admin says
Yaah, you are right, their is mistake by uploader. We will check it, and update this post. Thanks.
mala gupta says
hi i want to make an pictorial on malgudi days please help on sm episode
Site Admin says
Sorry, we are unable to do it. Please do on yourself.