Naruto एक Japanese comic series है। Naruto comics पर cartoon television series बन चुकी हैं जो सबसे पहली बार Japanese language में TV Tokyo पर broadcast की गई थी। इस series के total 220 episodes बने थे जो October 2002 से February 2007 के बीच broadcast हुए थे।
Naruto की sequel cartoon series भी बनी। इन series को Naruto: Shippuden नाम दिया गया। Naruto: Shippuden के 500 episodes बने जो Japan में 2007 से 2017 के बीच broadcast किए गए।
इस page पर हम आपको Naruto cartoon series के बारे में information देंगे और यह भी बताएँगे कि आप online इसके episodes कहां पर देख सकते हैं।
- Genre – Anime
- Director – Hayato Date
- Production company – Pierrot
- Original network – TV Tokyo
- Online provider – Netflix.com
- Original Release – 3 October 2002 to 8 February 2007
- Episodes – 220
How to Watch Naruto Hindi Dubbed Episodes
Naruto series के Hindi dubbed episodes internet पर officially available नहीं हैं। YouTube पर इसके कुछ episodes Hindi में हैं, लेकिन उनकी quality बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है।
अगर आप Naruto series के English audio में देखना चाहते हैं, तो आप Netflix पर इसे देख सकते हैं।
Netflix.com एक paid video streaming service है, जिसका सबसे cheap subscription plan (149 rupees/month) mobile phones के लिए available है। इस plan में आप आप Naruto की first series को देख सकते हैं।
Netflix पर Naruto की first series को 9 seasons में divide किया गया है। Episodes के English Subtitles का option भी है आपको English audio समझने में help करेंगे।
Naruto: Shippuden फिलहाल किसी भी language में किसी भी website पर available नहीं है।
Naruto Hindi Dubbed Cartoon Network Download
Naruto के episodes India में Cartoon Network पर broadcast होते थे। लेकिन अब इन्हें internet पर Netflix पर ही देखा जा सकता है।
अगर आपके पास Netflix का premium subscription है तो आप Naruto के episodes को download कर सकते हैं।
लेकिन Naruto Hindi Dubbed Episodes Download के लिए available नहीं है क्योंकि Netflix पर सिर्फ English में ही यह show available है।
आप Netflix की android या desktop app में Naruto के episodes को offline watching के लिए download करके रख सकते हैं।
इस तरह से download किए गए episodes सिर्फ Netflix की app पर ही देखे जा सकते हैं। इन्हें कहीं पर भी Copy/Paste नहीं किया जा सकता।
More About Naruto Series
Naruto series की story Konoha नाम के hidden village से शुरू होती है, जहां पर कभी एक राक्षस लोमड़ी रहा करती थी। जब भी यह लोमड़ी अपनी 9 पूंछों में से एक को झटकती थी, तो सुनामी आ जाती थी।
Konoha village के लोगों को इस मुसीबत से बचाने के लिए village का hokage (village head) अपनी जान के बदले राक्षस लोमड़ी को एक बच्चे में कैद कर देता है। यह बच्चा Naruto Uzumaki होता है।
Naruto Konoha village में बिना किसी family के बड़ा होता है। पूरे गांव के लोग उसे पसंद नहीं करते क्योंकि वो समझते हैं कि Naruto ही वो राक्षस लोमड़ी है।
जब Naruto 11-12 साल का होता है, तो उसका एक ही सपना होता है- World का strongest Ninja (warrior) बनना और अपने village का hokage बनना। Naruto series Naruto Uzumaki के इन्हीं सपनों को पूरा करने के लिए किए गए adventures को दिखाती है।
Reviewers ने इस manga series की character development, strong story-line और fighting scenes की प्रशंसा की है।
Meeran says
Bhai please Ji Naruto dekhaona bhai please
Ash ketchum says
Naruro and dragon ball is based on manga not comics
And it’s anime not cartoon
Umar says
Please naruto dikha do
Mohammad sahid says
Mujhe Naruto dekh na ha hindi main
Pawan says
Please Naruto ko jaldi dekhau na sir