1990 में DD National (Doordarshan) पर Tenali Rama नाम का एक Serial चला करता था। 1990 के Kids इस Show को भूल नहीं सकते क्योंकि ये उस समय का एक Popular Comedy Show था।
Tenali Rama Serial श्रीमती कमला लक्ष्मण जी की लिखी गई कुछ Short Stories पर आधारित था। इस Serial का Direction T.S. Nagabharana ने किया था और विजय कश्यप ने इसमें तेनालीराम का किरदार निभाया था।
DD National के इस Serial के कुल 12 Episodes बने थे, जो कि YouTube पर Uploaded है। अगर आप इस Serial को देखना चाहते हैं तो इस Page पर आपको उन सभी 12 Episodes के Links मिल जाएंगे।
तेनालीराम 16वी सदी में भारत के एकलौते बड़े हिंदु साम्राज्य विजयनगर के राजा कृष्णदेव राय के दरबार में एक हास्य कवी और मंत्री सहायक थे। तेनालीराम को विकटकवि (Vikatakavi) के नाम से भी जाना जाता था। उनकी Personality बहुत ज्यादा Great थी और उन्हें दूसरे लोगों को हसाने और Problems को Solve करने के लिए जाना जाता था। Doordarshan पर इन पर बने Serial को Tenali Rama (तेनाली रामा) नाम दिया गया था।
- Genre – Historical/Comedy
- Stories by – Kamala Laxman
- Directed by – T.S. Nagabharana
- Production Company – Padam-Rag TV International
- No. of Seasons – 1
- No. of Episodes – 12
- Running Time – 21 to 23 minutes
- Original Network – Doordarshan
- Original Release – 1990
Tenali Rama Old Serial All Episodes
YouTube पर Tenali Rama के सभी 12 Episodes 2-2 Parts में Upload है। इन्हें आप YouTube पर uploaded इस playlist पर देख सकते हैं।
Note: YouTube पर इस serial का episode no. 11 available नहीं है।
अभी हाल ही में Sab Tv पर भी Tenali Rama के ऊपर नया Show शुरु किया गया है। उसे देखना मत भूलिएगा।
Apoorva Mashruwala says
Sir this tv Serial was made by under mudra communication ?
Site Admin says
Sorry Apoorva ji, we have found nothing information about it.
Raman batra says
sir above linked episode 11 note working if you have a copy of that video please share me link of google drive or something.
Site Admin says
Thanks for reporting us. Sorry, we have not any link of that episode.