1857 Kranti 104 Episodes

1857 Kranti Serial Episodes | All 104 Episodes

1857 Ki Kranti Episode 53

1857 Kranti भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम जिसे 1857 का विद्रोह (Indian Revolt of 1857) भी कहा जाता है, एक Historical Television Series थी जो Sanjay Khan द्वारा तैयार की गई थी। ये Series 29 दिसंबर 2002 से DD National पर दिखाई गई थी। हांलाकि पहले भी मई 2001 में इसके 4 Episodes Broadcast कर दिए गए थे, लेकिन Commission के किसी विवाद के कारण इसे रोकना पड़ा था।

  • Directed By – Sanjay Khan
  • Written By – Sanjay Khan/Nawa Lucknowi/Samidha Khalid/Hasan Kamal
  • Producer – Sanjay Khan
  • Executive Producer – S.Mirza Khan
  • Creative Director – Farah Khan
  • Composers – Mohammed Zahur/Khayyam
  • Editors – Aditya Warrior/Rajesh Rajput
  • Cinematography – Sushil Chopra
  • Production Company – Numero Uno International

1857 Kranti All Episodes

दिसंबर 2002 से इसका प्रसारण दुबारा से पहले Episode से ही किया गया था। 1857 Kranti Serial के कुल 52 Episodes बने थे। आप YouTube पर इसके 52 Episodes देख सकते हैं। अगर आप ये सभी 52 Episodes देखना चाहते हैं, तो आपको ये इस Playlist में मिल जाएंगे।

Update: Wikipedia और कुछअन्य websites के अनुसार 1857 Kranti serial के total 104 episodes हैं। पर ऐसा नहीं है। इस show के total 52 episodes ही हैं।

इसलिए अगर आप 1857 Kranti episode 53 to 104 internet पर search कर रहे हैं, तो ऐसा करके आप अपना waste कर रहे हैं।

1857 Ki Kranti Episode 53

जैसा कि हम आपको बता ही चुके हैं कि 1857 Ki Kranti serial का episode 53 या इसके बाद के episodes internet पर search करने का कोई फायदा ही नहीं है क्योंकि वो produce ही नहीं हुए थे।

असल में यह भ्रम इसलिए है क्योंकि Wikipedia और कुछ अन्य websites पर इस show के episodes की संख्या 104 बताई गई है।

लेकिन अगर हम इस show के episode no. 52 को ध्यान से देखते है तो पता चलता है कि उसमें अंग्रेज़ो द्वारा क्रांति को दबा दिया जाता है। तो इसके बाद show की कहानी आगे जारी रखने का कोई मतलब ही नहीं बनता।

सो episode no. 52 ही 1857 Ki Kranti serial का last episode है।

More Information About 1857 Kranti Serial

Show की Launching पर Sanjay Khan का कहना था कि अंग्रेज़ 1857 के जिस विद्रोह को टसिपाही विद्रोहट (Sepoy Mutiny) के रूप में देखतें है, वो भारत के स्वतंत्रता संग्राम का एक महत्वपूर्ण पहलू है। मैंने वर्तमान समय में चल रहे Low-cost Family Dramas के बीच ऐसे Serials को लाने का प्रयास किया है जिनमें Epic और Good Cinematic Values की Qualities हों। (उनके Serial में The Sword of The Tipu Sultan और The Great Maratha शामिल हैं)

Sanjay आगे कहते हैं कि भारत का पहला स्वतंत्रता संग्राम Textbook के सिर्फ 3 Pages नहीं हैं। बल्कि हम जो Serial (1857 Kranti) बना रहे हैं वो देश के लिए हज़ारों लोगों द्वारा किए गए बलिदान को दिखाता है जिससे देशभक्ती की भावना बढ़ती है। पहले हमने सोचा था कि Serial के लिए 20 गानें बनाए जाएं, लेकिन ये गानें कहीं ना कहीं Story में रूकावट डालते थे। इसलिए 20 तय किए गए गानों में से सिर्फ 3 गानें ही बनाए गए।

1857 Kranti के पहले 12 Episodes राजस्थान, चंबल, त्रिचूर, लाल किले, उमरगाओं और कोचीन में Shot किए गए ते, जिन पर 2.5 करोड़ रूपए की लागत आई थी। सभी 52 Episodes को बनाने में 16 करोड़ रूपए का खर्चा आया था।

Main Cast of 1857 Kranti Serial

Actor Role
S. M. Zaheer Bahadur Shah Zafar
Maya Alagh Zeenat Mahal
Tej Sapru Thomas Roe
Siraj Mustafa Khan Siraj ud-Daulah
Nawab Shah Robert Clive
Sunil Singh Tatya Tope
Bhupinder Singh Nana Sahib
Shashank Trivedi Teenager Nana Sahib

12 Comments

  1. Dolaram

    1857 की क्रान्ति के एपिसोड 53 से 104 तक नहीं मिलते है कृपया YouTube पर अपलोड करे या हमे link भेजे प्लीज

    • Site Admin

      दोलाराम जी लगता है इस सीरियल के 54 episodes ही बने थे।

  2. Saurabh Wadekar

    I am eagerly waiting for rest of the episodes. If serial is ended by 53 episodes only then what about zansi ki rani? Begam Hajrat Mehel? Nanasaheb? Their contribution is not shown

  3. Pranjal dashora

    क्या टीवी पर 104 एपिसोड दिखाए गए थे, यदि हाॅं तो अभी वो कहाँ उपलब्ध हो सकते हैं

    • Site Admin

      Currently those episodes are not uploaded by officials.

  4. R.P.Chaturvedi

    How and where can we see episode No. 53to 104 ?

    • Site Admin

      I think the show has total 52 epiosdes. One episode is sum of two episodes. Thanks.

  5. Parvati

    Am very keen to watch the rest of the series episodes 53 to 104, if you can please upload on youtube.

    • Site Admin

      Sorry, Currently they are not available.

  6. Bharat gourkar

    Please upload all the episode of serial kranti 1857 from 53to104 episode on YouTube

  7. Rohit Deora

    We don’t get the episodes from 53 to 104 of this tv serial (1857 Kranti).Please upload it on youtube or message the link there.

    • Site Admin

      Sorry Rohit, these are not uploaded on the YouTube by related channel.

Comments are closed